Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: शहीद जवान को अंतिम विदाई…पार्थिव शरीर भेजा गया गृहग्राम…

सुकमा। नक्सली हमले में शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज उनके गृहग्राम भेजा गया। इससे पहले उन्हें अंतिम सलामी दी गई। सुकमा के किस्टारम में हुए नक्सली हमले में कोबरा 108 बटालियन का जवान कंजई मांजी शहीद हो गया। शहीद जवान को आज अंतिम सलामी दी गई। अंतिम सलामी एयरपोर्ट पर कार्गो एरिया में दी गई।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के सेक्टर आईजी जीएसपी राजू, छग पुलिस के डीआईजी प्रशासन ओपी पाल, एएसपी रायपुर ग्रामीण तारकेश्वर पटेल समेत सीआरपीएफ और छग पुलिस के कई अधिकारियों ने अंतिम विदाई दी। सलामी के बाद शहीद जवान का पार्थिव शरीर उसके गृहग्राम ग्राम लछिया, जिला उरलिया पश्चिम बंगाल रवाना किया गया।
यह भी देखें :
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने दी सिंहदेव की माता को श्रद्धांजलि…कहा…वह कुशल और लोकप्रिय नेत्री थीं…