छत्तीसगढ़स्लाइडर

सेक्टर-5 को बैडमिंटन कोर्ट की सौगात…मेयर देवेंद्र करेंगे लोकार्पण… शहर का पहला ऐसा कोर्ट जहां लगा है एस्ट्रोग्रॉस…

भिलाई। शहर सरकार की मंशा है कि हर वार्ड से नेशनल-इंटरनेशनल प्लेयर निकले। इसी मंशा के अनुरूप हरेक वार्डों में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। आज सेक्टर-5 को एस्ट्रोग्रॉस वाला बैडमिंटन कोर्ट मिल जाएगा।



शहर का यह पहला एस्ट्रोग्रॉस वाला बैडमिंटन कोर्ट है। जिसका लोकार्पण मेयर देवेंद्र यादव मंगलवार शाम 6.30 बजे करेंगे। एमआईसी सदस्य और वार्ड पार्षद नीरज पाल ने बताया कि सेक्टर-5 के सड़क 26-27 के मध्य मैदान में इसका निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम में बीएसपी के जीएम मोहन देशपांडेय और बीएसपी खेल विभाग के एजीएम राजेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

नक्सली मुठभेड़ में घायल एक जवान की उपचार के दौरान मौत…10 फरवरी को हुआ था हमला…

Back to top button