छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : कम ना हो राखी त्यौहार की खुशियां… इसलिए डाक विभाग ने की ये खास पहल…

जगदलपुर। भाई बहन के पवित्र त्यौहार के लिए डाक विभाग पूरी तरह से तैयार है। 15 अगस्त को रक्षा बंधन है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी के रूप में अपने प्यार का पवित्र रक्षा सूत्र बांधेंगी।



बहनों से दूर रहे भाइयों तक बहनों का प्यार राखी समय पर और सुरक्षित पहुंचे, इसके लिए डाक विभाग ने तैयारी कर ली है। नगर में स्पेशल पीली पेटी लगाई गई है। इन पेटियों को दिन में दो बार खोला जाएगा और राखियों को दिए गए पते पर भेजा जाएगा।


WP-GROUP

डाक विभाग ने 10 रूपए का विशेष लिफाफा राखी स्पेशल के लिए जारी किया है। यह विशेष वाटर प्रुफ लिफाफा डाक विभाग में उपलब्ध हो रहा है। इस संबंध में डाक अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार समय पर राखी पहुंचाने के लिए हर वर्ष अलग से स्पेशल पीली पेटी लगाई जाती है। इस वर्ष भी 6 अगस्त से 15 अगस्त तक यह सुविधा उपलब्ध रहेंगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : हफ्तेभर की झमाझम बारिश के बाद खिले धूप ने बढ़ाई उमस और गर्मी… फिलहाल बारिश के आसार नहीं

Back to top button
close