छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: उदंती अभ्यारण में राजकीय पशु वनभैसा की मौत…विभाग में हड़कंप…इलाज के आभाव में मौत होने की बात आ रही सामने…

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु अति दुर्लभ मादा वन भैंसा की उदंती अभ्यारण में मौत हो गई। गरियाबंद जिले के उदंती अभ्यारण राजकीय पशु वनभैंसा के नाम से पूरे प्रदेश और देश में जाना जाता है।



बीती रात उदंती अभ्यारण में आशा नामक एक मादा वन भैंसा की मौत होने की जानकारी मिली है जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और राजधानी रायपुर से वन विभाग के आला अफसर उदंती अभ्यारण पहुंच रहे हैं। साथ ही डॉक्टरों की टीम भी उदंती अभ्यारण पहुंचने की जानकारी मिली है।
WP-GROUP

मादा वनभैंसे की मौत इलाज के आभाव में होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है, वनभैंसा पिछले 10 दिनों से बीमार था। फिलहाल उदंती का डॉक्टर वनभैंसा लेने असम गया है। विकल्प के तौर पर वहां कोई वन्यजीव चिकित्सक नहीं है।

यह भी देखें : 

VIDEO: CM भूपेश बघेल पहुंचे यूनाइटेड नेशन के हेड क्वार्टर…इन्फॉर्मेशन- डिजिटल टेक्नोलॉजी और नॉन कोर सेक्टर में निवेश के लिए निवेशकों को किया आमंत्रित…

Back to top button
close