छत्तीसगढ़सियासत

चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बंद नहीं होगी शराब दुकान: अमर अग्रवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय और आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य में कोई भी शराब दुकान बंद नहीं होगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार का मकसद है कि शराब बिक्री में नियंत्रित रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था संतोषजनक है।

उन्होंने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में छत्तीसगढ़ के पहले स्थान पर आने पर विभागीय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 2015-16 में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर था। 2016-17 दूसरे स्थान पर था। अभी 77 शहरों में मिशन का काम जारी है। 91 और निकाय में जल्द मिशन का कार्य शुरू किया जाएगा। अमर ने कहा कि शहरी आजीविका मिशन के तहत सामाजिक गतिशीलता, स्वरोजगार कौशल उन्नयन,वेंडर को मदद पहुचाना है।

यहाँ भी देखे – कांग्रेस : टिकट पाने दावेदारों ने बढ़ाई सक्रियता

Back to top button
close