क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: आदिवासी शिक्षिका से गैंगरेप…शव वाहन में आए थे आरोपी…मध्यप्रदेश सीमा पर दिया घटना को अंजाम…

कवर्धा। शाला संगवारी शिक्षिका से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीडि़ता आदिवासी समाज की है। पीडि़ता की शिकायत पर तारेगांव थाना की पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज किया है। एफआईआर के मुताबिक आरोपी शव ढोने वाले वाहन मुक्तांजलि (शव वाहन) में आए थे और उन्होंने उसमें शिक्षिका का अपहरण कर उससे गैंगरेप किया।



कवर्धा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को दलदली के जंगलों में पीडि़ता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पीडि़ता के मुताबिक तीन आरोपी एमपी पासिंग वाले शव वाहन में दलदली आए थे।

उन्होंने उसी वाहन से शिक्षिका का अपहरण किया और उसमें ही उसके साथ गलत काम किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीडि़ता को जंगल में छोड़कर भाग गए।
WP-GROUP

पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि एमपी पासिंग वाहन का जुर्म में इस्तेमाल किया गया है। जिस जगह ये घटना हुई वो मध्य प्रदेश के दिनौरी सीमा से लगी है, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि आरोपी वहां से किसी का शव लेकर दलदली आए हों और वापसी के दौरान वारदात को अंजाम दिया. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग और एमपी पुलिस से जानकारी मांगी गई है।

यह भी देखें : 

खुशखबरी: इन सेक्टरों में बढ़ेगी सैलरी…जानें कहां कितना होगा इजाफा…

Back to top button
close