ट्रेंडिंगदेश -विदेशव्यापार

खुशखबरी: इन सेक्टरों में बढ़ेगी सैलरी…जानें कहां कितना होगा इजाफा…

नई दिल्ली। इस साल सीनियर्स के मुकाबले जूनियर की सैलरी ज्यादा बढ़ेगी-सर्वे ई-कॉमर्स कंपनियों में काम करने वालों को ज्यादा फायदा मिल सकता है. वित्त वर्ष 2020-21 में यहां सबसे ज्यादा 10 फीसदी सैलरी बढऩे का अनुमान लगाया जा रहा है।

सर्वे के मुताबिक, अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2020-21 सीनियर्स के मुकाबले जुनियर्स की सैलरी में ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है। साथ ही, ई-कॉमर्स कंपनी में काम करने वालों को ज्यादा फायदा मिल सकता है. वित्त वर्ष 2020-21 में यहां सबसे ज्यादा 10 फीसदी सैलरी बढऩे का अनुमान लगाया जा रहा है।

वित्त वर्ष 2020-21 में औसतन 9.1 फीसदी सैलरी बढऩे का अनुमान है। पिछले 10 साल में यह भारत में यह सबसे कम सैलरी हाइक होगा। एओएन के सालाना सर्वे में ये बात निकलकर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल सीनियर्स के मुकाबले जुनियर्स की सैलरी में ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है।



साथ ही, ई-कॉमर्स कंपनियों में काम करने वालों को ज्यादा फायदा मिल सकता है। वित्त वर्ष 2020-21 में यहां सबसे ज्यादा 10 फीसदी सैलरी बढऩे का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक सेक्टर में सबसे कम सिर्फ 7.6 फीसदी सैलरी बढऩे की उम्मीद है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी से उबरने की कोशिश कर रही है। 20 बड़े सेक्टर्स की 1000 से ज्यादा कंपनियों को सर्वे में शामिल किया गया है। इस सर्वे में शामिल कंपनियों में से सिर्फ दो ने साल 2020 में 10 फीसदी से ज्यादा सैलरी बढ़ाने की बात कहीं है। अगर ऐसा होता हैं तो भारत में ये 10 साल में सबसे कम सौलरी हाइक होगा।
WP-GROUP

किस सेक्टर में बढ़ेगी कितनी सैलरी

  • ई-कॉमर्स कंपनियां 10 फीसदी सैलरी बढ़ा सकती है.
  • प्रोफेशनल सर्विसेज देने वाले लोगों की सैलरी में भी 10 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है।
  • फार्म में काम करने वालों का 9.9 फीसदी तक सैलरी बढऩे का अनुमान है।
  • आईटी और ढ्ढञ्जद्गस् इंडस्ट्री में 9.5 फीसदी सैलरी बढऩे की उम्मीद है।
  • एफएमसीजी और केमिकल कंपनियां में 9.3 फीसदी बढ़ सकती है।
  • इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लोगों की सैलरी 9.1 फीसदी बढ़ सकती है।
  • सीमेंट कंपनियों में 8.9 फीसदी।
  • एनर्जी सेक्टर में काम करने वालों की 8.8 फीसदी।
  • रिटेल, मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में 8.6 फीसदी सैलरी बढऩे का अनुमान है।
  • फाइनेंशीयल इंस्टिट्यूट में 8.5 फीसदी।
  • ऑटो, रियल एस्टेट मे सैलरी 8.3 फीसदी तक बढ़ेगी।
  • हॉस्पिटैलिटी और रेस्टोरंट में सैलरी 8.2 फीसदी तक बढ़ेगी।
  • ट्रांसपोटेर्शन और लोजिस्टिक में काम करने वालों की सैलरी 7.6 फीसदी बढऩे का अनुमान है।

यह भी देखें : 

बंपर भर्तियां: DRDO, ISRO, BSF, रेलवे में नौकरी ही नौकरी…पढ़े पूरी खबर…

Back to top button
close