छत्तीसगढ़

तुलाराम बने सतनामी समाज के अध्यक्ष

रायपुर । विगत दिनों सतनामी समाज तेलीबांधा रायपुर का सामाजिक चुनाव संपन्न हुआ। जिसमे तुलारम टंडन अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर कमल ढीढी एवं राकेश मारकडेय ने जीत हासिल की। इसी तरह सचिव के पद पर योगेन्द्र धृतलहरे, भरत ब्रम्हादेव, कोषाध्यक्ष, नंदू मारकडेय विजयी हुये।



इस निर्वाचन में संरक्षक के रूप में मंगलु बंजारे, सुखदास बंजारे , गंगाप्रसाद मार्कण्डेय एवं राजेन्द्र बेरवंश विजयी हुये। तूलाराम टंडन के अध्यक्ष बनने पर समाज में अतिहर्ष देखने को मिला एवं समाज के सदस्यों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया । इस कार्यकम में प्रमुख रूप सेराजकुमार घोघरे, बालकदास कुर्रे , महेन्द्र बरैया, सुूखराममारकडेय, रामप्रसाद बारले, नंदकुमार मारकडेय, केवल बारले विजय बंजारे, गोवर्धन मारकडेय, संतोष बंजारे पी. दीपक रात्रे ,सतोष बंजार एस.एवं सतनामी समाज तेलीबांधा के सभी सदस्य मौजूद थे ।

यह भी देखें : मुठ्ठीभर अफसरों को मिली बीजेपी में छूट…मुख्यमंत्री का बयान कर रहें है कंट्रोल 

Back to top button
close