क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़: नक्सली बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम…जवानों को नुकसान पहुंचने लगाया था IED…

दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पोटाली पटेलपारा के पास जवानों ने 1.5 किलो का प्रेशर आईडी बम बरामद किया है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि एसपी दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव ने बताया कि अरनपुर थानाक्षेत्र में डीआरजी एवं एसटीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे।





WP-GROUP

पोटली के पटेल पारा के टूटा आश्रम के पास नक्सलियों द्वारा जवानों की नुकसान पहुंचने के लिए करीब 1.5 किलो का आईईडी लगाया गया था। जिसे जवानों ने देख लिया। जवानों ने प्रेशर आईडी बम बरामद कर उसे सुरक्षित निकालकर निष्क्रिय कर दिया गया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: स्कूल शिक्षा विभाग में थोक में तबादला…कई अधिकारी इधर से उधर…संयुक्त संचालक आरएन सिंह को राज्य शैक्षणिक अनुसंधान भेजा गया…

Back to top button
close