छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़…न्यायालय की अवमानना कर रही राज्य सरकार…पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम…मौजूदा प्रदेश सरकार ने रोका -नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छह माह पहले हुई पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त कर नई परीक्षा आयोजित करने के सरकारी इरादों पर जमकर हमला बोला है। पार्टी ने कहा है कि यह प्रदेश के हजारों पढ़े-लिखे बेरोजगारों के साथ शर्मनाक खिलवाड़ है और भाजपा प्रदेश सरकार के इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छह महीने पहले हुई पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम मौजूदा प्रदेश सरकार ने रोक रखा है। यह बेरोजगारों के आशाप्रद भविष्य के साथ खिलवाड़ के साथ-साथ उच्च न्यायालय के निर्देशों की भी अवमानना है।

भाजपा इस मुद्दे पर सभी परीक्षार्थियों के साथ खड़ी है और उनके हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबध्द है। कौशिक ने कहा कि वस्तुत: वर्तमान सरकार में बैठे कुछ बिचौलिए पुलिस भर्ती में ‘सक्रिय भूमिका’ निभाने की फिराक में थे लेकिन उन्हें जब इसमें ‘मनोनुकूल प्रतिसादÓ नहीं मिला तो उन्होंने इस पूरी परीक्षा को ही निरस्त कराने की साजिशाना रणनीति बनाई। इस तरह प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवकों को ठगने की तैयारी की गई है।





WP-GROUP

इस बारे में एक प्रतिनिधिमंडल की सरकार के कर्णधारों से हुई भेंट का हवाला देकर कौशिक ने सवाल किया कि कांग्रेस के लोग अपने प्रिय लोगों की भर्ती के लिए क्या यह प्रोपेगेंडा कर रहे हैं? आखिर सरकार ने इतनी लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी परिणाम घोषित क्यों नहीं किए हैं? उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में हाईकोर्ट के निर्देशों की भी प्रदेश सरकार अनदेखी कर हाईकोर्ट की अवमानना कर रही है।

यह भी देखें : 

स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश 24 घंटे रहे अलर्ट…सीएमएचओ ने कहा मौसमी बिमारियों से निपटने…जिला स्तरीय टीम गठित…ग्रामीण अंचलों में चलाए जाएंगे फॉगिंग मशीन

Back to top button
close