क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : देर रात बीरगांव में युवक की हत्या

रायपुर। राजधानी के उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव पुरानी बस्ती में रविवार की रात अज्ञात लोगों ने चाकू व डंडा से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी। प्रार्थी गौकरण देवांगन की सूचना के बाद मौके में पहुंची पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। बीरगांव निवासी मृतक दानेश्वर साहू (25) वर्ष रविवार की रात घूमने निकला था। तभी रात साढ़े 12 बजे बीरगांव रामानंद देवांगन के किराना दुकान सामने अज्ञात आरोपियों ने दानेश्वर पर चाकू व डंडा से हमला कर हत्या कर दिया। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस की टीम ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुट गई है। पुलिस मामले में मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

Back to top button