छत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: VIDEO ट्रक ने मारी कार को जबरदस्त टक्कर…डिवाइडर तोड़ घुसा रांग साइड…कुरूद गांव के लोग हुए गंभीर…

रायपुर। राजधानी में फिर एक बार तेज रफतार ने एक परिवार के ऊपर कहर बरपाया हैं। रविवार को देर शाम मिनोचा पेट्रोल पंप के सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने हुंडई आई 20 कार इतनी जबरदस्त टक्कर मारी है कि कार डिवाइडर तोडकर रोंग साइड में जा घुसी।



जहां सामने से आ रहे एक और ट्रक ने दुबारा आई 20 कार को टक्कर मारी हैं। टक्कर से कार डिवाइडर में जा फंसी। जहां पर कार में सिलयारी के कुरूद गांव का परिवार सवार था। सभी को गंभीर चोटे आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।


WP-GROUP

पुलिस ने इस मामले में े एक ट्रक को जब्त कर लिया है और दूसरा ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार हो गया हैं। तेलीबांधा पुलिस इस पुरे मामले में जांच कर कार्यवाही कर रही हैं।

यह भी देखें : 

Back to top button
close