पुलिस जवानों ने राजधानी में निकाला फ्लैग मार्च…स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कवायद…

रायपुर। लोकसभा के तहत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के नेतृत्व में कल राजधानी रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जिला पुलिस बल एवं सुरक्षा बलों के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
यह फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर टिकरापारा, पुरानी बस्ती, आजाद चौक, गुढिय़ारी, खमतराई, देवेन्द्र नगर, सिविल लाईन, तेलीबांधा और राजातालाब थाना क्षेत्रों सहित शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा।
फ्लैग मार्च में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान पचास से अधिक वाहनों में शामिल हुए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि लोकसभा चुनाव में आम नागरिक निर्भीक होकर स्वतंत्र मतदान कर सकें इसके लिए फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया है।
यह भी देखें :
नान घोटाला: DSP आरके दुबे का एक बार फिर बयान कराया गया… चौथी बार बयान से पलट गए…