देवर ने किया रेप, सास ने कहा चुप रहो, पति ने फोन पर दिया तलाक, जानें पूरा मामला

सहारानपुर। सरकार भले तीन तलाक को लेकर सख्त नजर आ रही है, लेकिन इसके बाद भी तीन तलाक से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सहारनपुर में एक विवाहिता के साथ उसके देवर ने दुष्कर्म किया जिसके बाद सऊदी में बैठे उसके शौहर ने फोन पर उसे तलाक दे दिया। तलाक पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि उसके शौहर ने अपनी मां के कहने पर ऐसा किया है। इतना नहीं देवर और सास ने दहेज की मांग करते हुए उसे अपने घर भी निकाल दिया है। रेप और तीन तलाक की पीडि़ता ने आरोपी पति, देवर और सास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पीडि़ता का निकाह तीन साल पहले हुआ था। पीडि़ता की सास और देवर उस पर दहेज में नगदी और कार लाने की मांग करने लगे। पीडि़ता का देवर उस पर बुरी नजर रखता था उसने उसके साथ बलात्कार किया। जिसकी जानकारी पीडि़ता ने अपनी सास को दी थी, लेकिन सास ने उसे ही चुप रहने का कहा। पीडि़ता ने जब अपनी आपबीती पति को बताई तो उसने फोन पर ही उसे तलाक दे दिया।
यह भी देखें – चाइल्ड पॉर्न और रेप वीडियो को इंटरनेट पर आने से रोकने सरकार ने अमेरिका से मांगी मदद