छत्तीसगढ़स्लाइडर

बस-स्कूटी में आमने-सामने भिड़ंत…दो की मौत…एक घायल…

बिलासपुर। जिले के सकरी थाना क्षेत्र के भरनी रोड पर रविवार सुबह एक बस और स्कूटी (मेस्ट्रो) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें स्कूटी सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। राहगीर की सूचना पर डायल 112 ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।



मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरनी सीआएपीएफ गेट से पहले सर्वमंगला प्लाट के सामने का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परसदा बस्ती निवासी सुबह सुरेश कैवर्त, रामायण कैवर्त सतानंद कैवर्त तीनों अपनी मेस्ट्रो गाड़ी में कोटा की तरफ गए थे वो दस बजे के आस-पास वापस परसदा आ रहे थे सीआरपीएफ गेट के पहले सर्वमंगला प्लाट पहुंचे थे।


WP-GROUP

तभी बिलासपुर की ओर से आ रही जयदीप ट्रेवल्स की बस और मेस्ट्रो आमने सामने टकरा गई। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि मौके पर ही सुरेश कैवर्त एवं रामायण कैवर्त की मौत हो गई जबकि उनका साथी सतानंद गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद बस का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गनीमत ये रही कि किसी यात्री को चोट नहीं लगी। दुर्घटना कर समय बस यात्रियों से भरी हुई थी। दुर्घटना की सूचना किसी ने डायल 112 को दी 112 ने घायल सतानंद को अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी देखें : 

केजरीवाल की तीसरी बार राजतिलक….कहा…किसी भी पार्टी या धर्म के हों, काम हो तो मेरे पास आ जाना…पीएम से भी मांग आशीर्वाद…

Back to top button
close