शेयर बाजार में हाहाकार… आखिर क्यों गिरा बाजार, जानिए पूरी वजह

नई दिल्ली। बजट के बाद से लगातार शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। लेकिन मंगलवार को शेयर बाजार ने जो गिरावट दर्ज की है, वह कई सालों के बाद देखने को मिला है। मंगलवार को सेंसेक्स ने जहां 1200 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की. वहीं, निफ्टी भी 300 अंकों की गिरावट के साथ खुला. इसकी वजह से बाजार में बजट के बाद से अब तक सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स 979.82 अंकों की गिरावट के साथ 33,771.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी फिलहाल 10,370.05 के स्तर पर है. इसमें 296.50 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.
दरअसल इसके पीछे बजट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। लेकिन वित्त सचिव हसमुख अदिया ने एक बार फिर से मंगलवार को दोहराया कि शेयर बाजार में जो गिरावट दिख रही है उसका कारण बजट नहीं हैं बल्कि ग्लोबल मार्केट्स हैं। बजट वाले दिन भी मार्केट इतना नहीं गिरा था, जब हमने शेयर मार्केट पर लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाने की घोषणा की थी।
आपको बता दें कि बजट के बाद शेयर बाजार में आज तीसरा कारोबारी दिन है. दो फरवरी और पांच फरवरी यानी सिर्फ दो दिन में निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये डूबे चुके हैं. इसमें आज का नुकसान शामिल नहीं है. शेयर बाजार बजट के बाद 2800 अंकों की गिरावट झेल चुका है.
शेयर बाजार के गिरने के पीछे अमेरिका में ब्याज दर बढऩे की वजह से लोग विदेशी निवेश निकाल रहे हैं। पहले ब्याज दर 0 फीसदी थी जो कि 1 फीसदी हो गई है और अब 3 फीसदी होने की बात है. इसीलिए विदेशी निवेशक पैसा निकाल रहे हैं. इसका असर दुनिया के बाजार पर पड़ा है। अमेरिका में इकोनॉमी की हालात खराब थी, इसीलिए फेडरल बैंक ने पहले ब्याज दर गिरा दी थीं। अब अमेरिकी इकोनॉमी में सुधार हो रहा है इसीलिए ब्याज दर 3 फीसदी करने की बात हो रही है। अमेरिकी या विदेशी निवेशक कम ब्याज पर पैसा उधार लेकर विदेशी शेयर मार्केट में पैसा लगाते थे, अब ब्याज दर बढ़ रहा है इसीलिए वो पैसा निकालकर बॉन्ड में लगाने की सोच रहे हैं। अमेरिकी में बॉन्ड यील्ड 2.88 फीसदी तक जा पहुंची है और इसके बाद डॉलर की कीमत में गिरावट से ग्लोबल बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों समेत एशियाई और भारतीय बाजारों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।