छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर किया हमला…कहा…बुरी तरह दरका है कांग्रेस का जनाधार…जिला और जनपद पंचायतों में भाजपा ने…

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत पर संतोष व्यक्त किया है। श्री कौशिक ने कहा कि हर तरह की कांग्रेसी कुनीतियों और सत्ता के दुरुपयोग का अपना ही सारा कांग्रेसी रिकार्ड तोड़देने के बावजूद जिला एवं जनपद पंचायतों में लगभग आधे सीटों पर कब्जा करने में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सफल रहे हैं।



उन्होंने कहा कि वास्तव में यह कांग्रेस के लिए शर्मनाक स्थिति है। श्री कौशिक ने कहा कि जिला पंचायतों में न केवल 170 से अधिक सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीते हैं बल्कि जनपद पंचायतों में भी लगभग 13 सौ से अधिक क्षेत्रों में भाजपा समर्थित सदस्य निर्वाचित हुए है।

श्री कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह सत्ता का दुरुपयोग किया है, जैसे तमाम लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का धता बताकर डरा धमकाकर, प्रशासनिक दुरुपयोग कर अध्यक्षों का चुनाव किया उसके बावजूद सात जिला पंचायतों में भी भाजपा के कार्यकर्ता जीतने में सफल रहे हैं।
WP-GROUP

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के किसानों के साथ जिस तरह खासकर विश्वास घात किया गया है, उससे प्रदेश भर में भयंकर आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जनाधार बुरी तरह दरकने के बावजूद कांग्रेस झूठ और दुष्प्रचार कर अपनी इकतरफा जीत का दावा कर रही है, यह हास्यास्पद है। उन्होंने दुष्प्रचार के बजाय कांग्रेस को अपने वादे पूरा करने काम पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

यह भी देखें : 

अमेरीका में CM भूपेश बघेल ने कहा…छत्तीसगढ़ में सोशल-इकोनोमी इंडेक्स के अध्ययन से तैयार होंगी नई नीतियां…आज हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में देंगे व्याख्यान…

Back to top button
close