छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सरोज पांडेय से जमा किया पर्चा

पार्टी ने आदेश का पालन कर रही हूं: सरोज पांडेय

रायपुर। बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवार के रुप में विधानसभा में पर्चा भर दिया है। सोमवार को पर्चा दाखिल करने से पहले वे भाजपा कार्यालय गई, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। नामांकन जमा करने के दौरान सरोज पांडेय के साथ सह-संगठन मंत्री सौदान, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक सहित मंत्रीमंडल के लोग भी मौजूद थे। इसके अलावा 27 समर्थक और प्रस्तावक भी मौजूद थे।


जब सरोज पांडेय पर्चा दाखिल करने के लिए भाजपा कार्यालय से निकली थी तो उस वक्त वह फूल मालाओं से लदी हुई थी। उनका काफिला जब विधानसभा के लिए निकला तो भारी संख्या में कार्यकर्ता और सरोज पांडेय के समर्थक मौजूद थे। सरोज पांडेय राज्यसभा सांसद भूषणलाल जांगड़े का स्थान लेंगी, जिनका कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है। पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम रमन सिंह ने कहा कि मैं सरोज पांडेय को बधाई देता हूं, उनके राज्य सभा जाने से छत्तीसगढ़ की ताकत और भी बढ़ेगी और छत्तीसगढ़ की बातों को मजबूती से दिल्ली में रखा जा सकेगा। सीएम ने कहा पहले जो संख्या (10) सांसदों की उसमें एक की बढ़ोतरी हो रही है। अब 11 सांसद हो जाएंगे। पार्टी उम्मीवार सरोज पांडेय ने कहा कि वे पार्टी का आदेश निभा रही है। उन्होंने पार्टी का धन्यवाद दिया है।

यहाँ भी देखे – लोक सुराज अभियान में चौपाल, सीएम रमन को बुजुर्गो ने कहा श्रवण कुमार

Back to top button
close