छत्तीसगढ़ : रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की डोमेश्वरी वर्मा का कब्जा…

रायपुर। राज्य के विभिन्न जिला पंचायतों में हो रहे अध्यक्ष के चुनाव में भी कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। रायपुर जिला पंचायत में कांग्रेस समर्थित डोमेश्वरी वर्मा ने आसानी से अपनी जीत दर्ज कर ली है।
ज्ञात हो कि राज्य के अधिकांश जिला पंचायत सदस्यों के हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को भारी जीत मिली थी। इस लिहाज से यह पहले से ही तय हो गया था कि राज्य के अधिकंाश जिला पंचायतों में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष ही चुनाव जीतेंगे। वर्तमान में यही अब चुनाव परिणाम के रूप में सामने भी आ रहे हैं। रायपुर जिला पंचायत में आज अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित डोमेश्वरी वर्मा को 12 मत प्राप्त हुए, वहीं भाजपा उम्म्ीदवार ललिता वर्मा को केवल 4 मत प्राप्त हुए। इस तरह रायपुर जिला पंचायत में कांग्रेस ने आसानी से अपनी जीत दर्ज कर ली। डोमेश्वरी वर्मा की जीत के पहले ही यहां कांग्रेस नेत्री श्रीमती छाया वर्मामंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस के कई नेता पहुंच गए थे। चुनाव परिणाम आने के बाद जिला पंचायत अध्यक्षा डोमेश्वरी वर्मा ने सभी वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लिया।