Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

(बड़ी खबर) VIDEO छत्तीसगढ़ : MLA KA POWER… कांग्रेस विधायक ने दी महिला IPS को खुलेआम धमकी…कहा- ठीक से रहो, वरना तुमको औकात दिखा दूंगी… वायरल हुआ वीडियो….

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू और एक महिला आईपीएस अधिकारी के बीच बहस का वीडियो आज-कल चर्चाओं में है। ये वीडियो बलौदाबाजार का बताया जा रहा है। जिसमें कसडोल से विधायक शकुंतला साहू ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा को औकात दिखा देने की धमकी देती स्पष्ट सुनी जा सकती है।



बताया जा रहा है कि बुधवार को एक सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी। मुआवाजे की मांग को लेकर पीडि़त मजदूर परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ कसडोल विधायक शकुंतला साहू धरने पर बैठ गईं। जहां कुछ देर प्रदर्शन हंगामे में तब्दील हो गया।
WP-GROUP

तभी वहां मौजूद आईपीएस अंकिता शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान विधायक उनसे भिड़ गईं और धमकाते हुए लहज़े में कहा- ठीक से रहो, वरना तुमको औकात दिखा दूंगी। इसके बाद अंकिता शर्मा भी विधायक से बोलीं, औकात की बात मत कीजिए मैडम।

देखें वीडियो….

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं तो जल्दी करें…. शिक्षक पात्रता (TET-2020) की परीक्षा की तय हुई तारीख… ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी से होगा शुरू…और अंतिम तारीख है….

Back to top button
close