छत्तीसगढ़

मतदान के बाद युवक को सुझी मस्ती…फोटो खींच कर दिया वायरल…

धमतरी। मंगलवार को प्रदेश के 72 सीटों के लिए मतदान हुआ। लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। धमतरी जिले में एक वोटर मतदान करने के बाद वीवीपैट मशीन का मोबाइल से फोटो खींचकर उसे वायरल कर दिया। मामला सज्ञान में आने के बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

बूथ क्रमांक 139 आदर्श बाल मंदिर मोटर स्टैंड वार्ड के पीठासीन अधिकारी रिखी राम साहू ने अपने सेक्टर प्रभारी संतराम धु्रव को सूचित किया कि मतदाता क्रमांक 28 ने वोट डालने के बाद वीवीपेट में प्रदर्शित चिन्ह का फोटो खींचकर वायरल किया है। इस मामले में थाना सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि मतदाता रजत जसूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गय है। निर्वाचन आयोग के द्वारा लगातार मतदाताओं से अपील की जा रही थी कि मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाकर न जाए। बावजूद इसके कुछ मतदाता मोबाइल लेकर पहुंचे थे। वीवीपैट की फोटो खींचकर वायरल करना आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन का मामला होता है।

यह भी देखे : जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने PDP-NC-कांग्रेस में डीलिंग… अल्ताफ बुखारी हो सकते हैं CM…जल्द करेंगे सरकार बनाने का दावा पेश… 

Back to top button
close