अन्यस्लाइडर

September 02: कैसा रहेगा आपका आज का दिन! क्या कहते हैं आपके सितारे? जानें अपनी राशि का हाल

मेष (Aries Horoscope Today)
व्यापार में जबरदस्त फायदा होगा. अपने से बड़ों का सम्मान करें. समय पर मित्र की मदद करें.
शुभ रंग: मरून

वृष (Today Taurus Horoscope)
नौकरी में उतार-चढ़ाव का योग है. अपने बड़े-बुजुर्गों की सलाह लें. शाम तक समय अनुकूल है.
शुभ रंग: हरा

मिथुन (Today Gemini Horoscope)
पारिवारिक परेशानी खत्म होगी. नया वाहन खरीदने का योग है. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी.
शुभ रंग: नीला

कर्क (Cancer Horoscope Today)
आज सेहत में सुधार दिखाई देगा. नौकरी में लापरवाही न करें. परिवार में कलह न होने दें.
शुभ रंग: गेरुआ

सिंह (Leo Horoscope Today)
रुका हुआ धन दोपहर बाद मिलेगा. शेयर मार्केट में निवेश सोच कर करें. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे.
शुभ रंग: लाल

कन्या (Horoscope Virgo Today)
व्यापार में सफलता का योग है. नया मकान खरीदने का योग है. किसी स्त्री की मदद जरूर करें.
शुभ रंग: कत्थई

तुला (Libra Horoscope Today)
विवाह तय होने का योग है. किसी भी काम में लापरवाही न करें. अपना भेद किसी को न दें.
शुभ रंग: गुलाबी

वृश्चिक (Scorpio Horoscope Today)
संपत्ति के मामले सुलझ जाएंगे. नौकरी में परिवर्तन का होगा. अपने खर्चों पर रोक लगाएं.
शुभ रंग: सुनहरी

धनु (Sagittarius Horoscope Today)
काम का दबाव बना रहेगा. अपने संबंधों में दरार न आने दें. छोटी यात्रा का योग है.
शुभ रंग: पीला

मकर (Today Capricorn Horoscope)
दोपहर के बाद जरूरी काम बनेगा. उधार दिया धन वापस मिलेगा. संतान प्राप्ति का योग है.
शुभ रंग: नीला

कुंभ (Today Aquarius Horoscope)
मनचाहा स्थान परिवर्तन होगा. मित्र के साथ घूमने जाएंगे. परिवार में समय जरूर बितायें.
शुभ रंग: गुलाबी

मीन (Pisces Horoscope Today)
दिन आलस्य से भरा रहेगा. दोपहर बाद अपना कार्य करें. आज किसी से मित्रता न करें.
शुभ रंग: सुनहरी

Back to top button
close