ट्रेंडिंगवायरल

PUBG ने ले ली एक और जान…45 दिन तक लगातार गेम खेल रहा लड़का…गर्दन में दर्द हुआ और…

तमाम बंदिशों के बाद भी पबजी खेलने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। पबजी गेम दिन-ब-दिन घातक होता जा रहा है। इस खेल से किसी की तबीयत खराब हो रही है तो किसी की जान जा रही है। कुछ राज्यों में तो पबजी पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है।

पहले महाराष्ट्र में दो शख्स ट्रेन की पटरी पर पबजी खेल रहे थे। ट्रेन के नीचे आने से उनकी मौत हो गई तो वहीं मध्यप्रदेश में एक शख्स ने पबजी खेलते हुए पानी समझकर एसिड पी लिया था। अब ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.



तेलांगना के जगतियाल में 20 वर्षीय शख्स की पबजी की वजह से मौत हो गई। 20 वर्षीय युवक लगातार 45 दिन तक पबजी खेल रहा था, जिसके बाद उसे गर्दन में दर्द शुरू हो गया.
WP-GROUP

जिसके बाद उसे हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाज के दौरान ही शख्स ने दम तोड़ दिया। लंबे समय तक खेल खेलने के कारण उसकी गर्दन के आसपास की नसें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

यह भी देखें : 

सरकारी कॉलेज के इस फरमान से मच गया बवाल…कहा था- छात्राएं ‘छोटी स्कर्ट’ ना पहने…लडक़ों से दूर रहें…

Back to top button
close