
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों अमेरीका प्रवास पर हैं। वहां सीएम भूपेश बघेल का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है। आमतौर पर कुर्ता पायजामा पहनने और ठेठ अवतार में रहने वाले सीएम अमेरीका प्रवास में सूट बूट में नजऱ आ रहे हैं। यह तस्वीर न्यूयॉर्क में दुनिया की सबसे बड़ी डेटा सेंटर कंपनी -इक्विनिक्स विजि़ट के दौरान की है।
यह भी देखें :