
कोरबा। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का प्रचार करने पर घर में घुसकर पति-पत्नी से मारपीट के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि मतदान से 1 दिन पूर्व ही घर में 40 से 50 लोग घुस गए और कांग्रेस का प्रचार बंद नहीं कर रहे हो कहते हुए मारपीट की।
घर में पीड़ित शहादत अली उसकी पत्नी कुरैश और सलमा बेगम थे। घटना के बाद लोगों ने कोतवाली थाने में जमकर बवाल किया था। पुलिस ने मामले में अशरफ मेमन, इमरान मेमन, लक्ष्मण सोनी, आजम खान, तम्मी, गौरव ठाकुर, विक्रम श्रीवास, गोपाल तूली सहित अन्य को आरोपी बनाया है।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ चुनाव: EVM में गड़बड़ी की आशंका…. स्ट्रांग रूम के बाहर बारी-बारी से पहरा देंगे कांग्रेसी