यूथ

सेना भर्ती रैली के परिणाम घोषित, 362 सफल, जानें कब होगा दस्तावेजों का सत्यापन

रायपुर। विगत 10 मार्च से 18 मार्च 2018 तक सेना के विभिन्न पदों के लिए राजनांदगांव स्थित छत्तीसगढ़ पुलिस के 8वीं बटालियन ग्राउण्ड में भर्ती रैली हुई थी। संयुक्त सामान्य प्रवेश परीक्षा 29 मई 2018 को जे.आर.दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई थी। इस प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के एक हजार 433 आवेदक सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 362 उम्मीदवार सफल हुए हैं। भर्ती चिकित्सा अधिकारी मेजर सचिन शर्मा ने बताया है कि प्रदेश के 22 जिलों के 362 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

संयुक्त सामान्य प्रवेश परीक्षा में जांजगीर-चांपा जिले के 62, बिलासपुर व दुर्ग जिले के 40-40, धमतरी व बालोद जिले के 35-35, राजनांदगांव जिले के 30, कोण्डागांव जिले के 18, कांकेर जिले के 14, कोरबा जिले के 13, जशपुर जिले के 11, रायपुर व मुंगेली जिले के 10-10, रायगढ़ जिले के 9, बलौदाबाजार जिले के 7, कबीरधाम जिले के 4, बेमेतरा, सरगुजा, नारायणपुर व बलरामपुर जिले के 3-3, सूरजपुर जिले के 2 तथा महासमुंद व बीजापुर जिले के 1-1 उम्मीदवार सफल हुए है। सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन जून 2018 में होगा। तत्पश्चात चयनित उम्मीदवारों को उन्नत सैनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी देखे – संविलियन को ले शिक्षाकर्मी अब ‘भोलेनाथ’ की शरण में, बेलपत्र की तरह संविलियन पत्र चढ़ाकर कर रहे प्रार्थना

Back to top button
close