क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : ऑक्सीजन पाईप फटने से मरीज की मौत……

रायपुर। अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ चिकित्सकीय लापरवाही के चलते आए दिन मरीजों की मौत होती रहती है। धरसीवां थाना से मिली जानकारी के अनुसार मनीष पांडे आयु 24 वर्ष पिता दीनानाथ पांडे, निवासी नकोड़ा इस्पात कंपनी सिलतरा रायपुर द्वारा कार्य के दौरान घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।



वहां आरोपी ललन सिंह पिता जनकराम, रामकुमार प्रबंधक नकोड़ा इस्पात कंपनी द्वारा इलाज के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण नहीं होने के कारण ऑक्सीजन पाईप फट जाने के कारण अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
WP-GROUP

उक्त मामले में धरसींवा थाना ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 287/304ए एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रांरभ कर दी है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

ब्वायफ्रेंड संग पार्टी मनाने गई थी 19 साल की लडक़ी… इनरवियर के अंदर छिपाया था कंडोम और ड्रग्स…जब पुलिस ने की जांच तो हो गया ये हाल…

Back to top button
close