छत्तीसगढ़स्लाइडर

सुपेला ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन को किया गया वनवे… डामरीकरण के कारण रूट को किया गया डायवर्ट, यात्रियों को हो रही परेशानी…

रायपुर से दुर्ग के बीच एनएच 53 में सुपेला ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड में डामरीकरण चल रहा है। इससे सर्विस रोड को जगह-जगह से ब्लॉक करके रूट डायवर्ट किया जा रहा है। इससे शहरी वाहनों के साथ-साथ बसों और टैक्सियों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।

ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रा मौर्या और सुपेला चौक ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड डामरीकरण 15 मई से जारी है। इस दौरान लेन को वन-वे किया गया है। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि सुपेला और चन्द्रा मौर्या ओवरब्रिज के नीचे का एक साइड का डामरीकरण हो जाने के बाद 15 मई से पॉवर हाऊस ओवरब्रिज के नीचे दुर्ग से रायपुर एवं रायपुर से दुर्ग रोड के गड्ढों को लेवल कर डामरीकरण किया जाएगा। काम के दौरान यातायात को थोड़ी-थोड़ी दूर पर एक साइड से दूसरी साइड डायवर्ट किया जा रहा है।

ब्रिज के नीचे से पार्किंग को हटाया गया
ट्रैफिक पुलिस ने जवाहर मार्केट के व्यपारियों के साथ-साथ यहां सामान खरीदी के लिये आने वाले लोगों को अपने वाहन ब्रिज के नीचे नहीं खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं। ऑटो चालकों को भी निर्देशित किया गया है कि वो अपने ऑटो को सड़क पर पार्क न करें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। पुलिस ने यहां होने वाली पार्किंग को पुलिस थाना के सामने दुर्गा मैदान में शिफ्ट किया है।

चंद्रा मौर्या के पास लगा रहा वाहनों का जाम
सोमवार दोपहर के समय रायपुर से दुर्ग की तरफ जाने वाली लेन को बंद कर दिया गया था। इससे उस लेन के वाहन चंद्रा मौर्या टॉकीज के सामने से होकर निकलने लगे थे। वहां सड़क काफी सकरी होने से कई घंटे तक जाम सी स्थिति बनी रही। वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Back to top button
close