
रायपुर। ख्वाजा उर्स मेला के अवसर पर गाडियों मे होने वाली भीड़ को ध्यान मे रखते हुए पुरी एवं अजमेर के मध्य एक फेरे के लिये 08421/08422 पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 08421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 26 फरवरी, 2020 को पुरी से अजमेर के लिए एवं 08422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 2 मार्च, 2020 को अजमेर से पुरी के लिए स्पेशल के रुप में एक फेरे के लिए छुटेगी। इस गाडी में 02 एस एल आर, 06 सामान्य कोच, 09 स्लीपर कोच, 04 एसी-।।।, 1 एसी-।। सहित कुल 22 कोच रहेगी। इस गाडी की समय-सारिणी इस प्रकार है।
यह भी देखें :