छत्तीसगढ़
एहकली के जंगल से सक्रिय महिला व पुरूष नक्सली गिरफ्तार

कोंडागांव। आज जिला बल कोण्डागांव, एसटीएफ व आईटीबीपी 41 वीं वाहिनी की संयुक्त टीम द्वारा नक्सल विरोधी अभियान की कार्यवाही हेतु ग्राम खोड़सानार, हड़ेली से एहकली की ओर रवाना हुई थी, कि गश्त सर्चिंग की कार्यवाही के दौरान ग्राम एहकली के जंगल में सर्चिंग के दौरान बोदली महिला जनमिलिशिया सदस्य लखमी कष्यप पति सुकराम कश्यप उम्र 22 वर्ष जाति गोंड़ निवासी बोदली एवं पूर्व चेतना नाट्य मंच (सीएनएम) व वर्तमान नेड़वाल जनमिलिशिया सदस्य दशरू शोरी पिता घसिया शोरी उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी नेड़वाल थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव को एहकली के जंगल को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।