Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: राजधानी में CSP का चालक आरक्षक मिला कोरोना संक्रमित… थाना के स्टॉफ में मचा हडक़ंप…

रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना के सीएसपी का चालक आरक्षक के भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने की खबर मिल रही है। आरक्षक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद कोतवाली थाना के स्टॉफ में भी हडक़ंप मचा हुआ है।
राजधानी में तेज रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यहां सप्ताहभर के लिए लॉकडाउन किया हुआ है।

लॉकडाउन लगाने के पीछे कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चैन को तोडऩा है ताकि वायरस का शिकार बनने से लोगों को बचाया जा सके। हालांकि लॉकडाउन के पहले कई लोग ऐसे है जो कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आ चुके है और ऐसे लोगों के संक्रमित होने की जानकारी जांच के बाद रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर हो रही है।

राजधानी रायपुर में आम नागरिकों के अलावा कई पुलिस कर्मी भी इसकी चपेट में आ चुके है। कुछ थानों को तो सील भी किया जा चुका है, वहीं आज खबर मिली है कि शहर के कोतवाली थाना के सीएसपी का चालक आरक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

पुलिस लाईन रायपुर में रहने वाला आरक्षक किसी कारण से कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर था और एक दिन पहले ही वो ड्यूटी पर लौटा था। आरक्षक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब यह पता लगाया जा रहा है कि इन दिनों तक उसके संपर्क में कौन-कौन आये थे। चालक आरक्षक के पॉजीटिव निकलने के बाद सीएसपी सहित कई पुलिस कर्मी भी अपनी जांच कराएंगे।

Back to top button
close