छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय, आदेश जारी…

अंबिकापुर। जनसुविधा एवं शासकीय राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए इस माह आगामी अवकाश दिवस में भी नियमित रूप से पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे एवं पंजीयन कार्य किया जाएगा। इस संबंध में महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा परिपत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है।

परिपत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम माह पूर्ण होने के कुछ ही दिन शेष है जिसमें 18 मार्च शनिवार, 19 मार्च रविवार, 25 मार्च शनिवार, 26 मार्च रविवार एवं 30 मार्च को रामनवमी कुल पांच अवकाश दिवस शामिल है। उक्त अवकाश के दिवस में पंजीयन कार्यालय बंद रहने से दस्तावेजों का पंजीयन कार्य प्रभावित होगा जिससे शासकीय राजस्व अर्जन भी प्रभावित होना भी स्वाभाविक है। जनसुविधा एवं राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक शासकीय लेन-देन जारी रखने हेतु जिला पंजीयक, कोषालय अधिकारी एवं भारतीय स्टेट बैंक आवश्यक निर्देश प्रसारित करने कहा गया है।

Back to top button
close