Big News: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार… पढ़ें क्या है पूरा मामला…

मुंबई. क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में कहा कि वह मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होते हैं, इस बारे में हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद मामला दर्ज किया गया. प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद पुलिस ने आज राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया.
न्यूज18 लोकमत के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब राज कुंद्रा ने पुलिस का सामना किया है. उन्हें अलग-अलग मामलों में कोर्ट जाना पड़ चुका है. मार्च 2020 में राज कुंद्रा और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत मुंबई के एनआरआई सचिन जोशी ने दर्ज कराई थी. शिकायत 2014 के एक मामले में दर्ज की गई थी. मामला सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा था. शिकायतकर्ता और राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी के बीच एक एक्सचेंज को लेकर विवाद हुआ था. शिकायत एनआरआई सचिन जोशी ने दर्ज कराई थी.
उन पर अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची के साथ वित्तीय संबंध रखने का भी आरोप लगाया गया था. ईडी ने कुंद्रा को भी नोटिस जारी किया था. राज कुंद्रा ने तब अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया था. बता दें, राज कुंद्रा एक बिजनेसमैन होने के साथ-साथ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति भी हैं.
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की शादी को 11 साल हो गए हैं. दोनों का 9 साल का एक बेटा वियान है. इसके अलावा बीते साल फरवरी में ही बेटी समिशा का जन्म हुआ है. बेटी का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है.