
चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। जब किसी को मनचाही वस्तु आसानी से मिल जाती है या उनके संजोये सपने पूरे हो जाते हैं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी संचार क्रांति (स्काई) योजना से जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम ठग्गांव की श्रीमती प्रेमा बाई को नि:शुल्क मोबाइल फोन मिलने से उनकी खुशी में चार चांद लग गये और उन्होंने एकाएक हर्षित होकर तत्काल जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा से बात की और अपने खुशी के पल को साझा किया। कलेक्टर श्री दुग्गा के मोबाईल पर नये नंबर से श्रीमती प्रेमा बाई का एकाएक फोन आने पर एक बार वह अचंभित हो गये और नये नंबर को देखकर उन्होंने तत्काल फोन रिसीव किया और श्रीमती प्रेमा बाई से बात की। तत्पश्चात कलेक्टर श्री दुग्गा ने श्रीमती प्रेमा बाई को नि:शुल्क मोबाइल फोन मिलने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनका हाल चाल भी जाना।
इस अवसर पर श्रीमती प्रेमा बाई ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से है और अपना जीवन यापन अपने परिवारों के साथ मजदूरी करके करती है। उन्होंने बताया कि वह अथवा उनके परिवार भी एक स्मार्ट फोन की इच्छा रखती थी। लेकिन स्मार्ट फोन नहीं होने के कारण उन्हें अपने सगे संबंधियों से बात करनी होती थी, तो उनके परिवार के पास की उपलब्ध की-पैड वाला मोबाईल फोन से बात करनी पड़ती थी। जिससे वे अपने रिश्तेदारों और सगे-सम्बधियों से बात करने तक ही सीमित थी। अब उन्हें स्मार्ट फोन मिलने से उनकी इच्छा पूरी हो गई। अब वे राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने स्मार्ट फोन नि:शुल्क मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ.सिंह एवं कलेक्टर श्री दुग्गा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सोनहत एसडीएम सुमन राज भी उपस्थित थीं।
यह भी देखें : अटल ही हमारे आस्था के प्रतिक हैं – कौशिक