Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: ग्राम पंचायतों का प्रथम सम्मिलन 11 को…पंच-सरपंच लेंगे शपथ…फिर शुरू होगी उपसरपंच की कवायद…बनेगी रणनीति…

रायपुर। पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का प्रथम सम्मिलन 11 फरवरी को होगा। वे इस दिन अपना पदभार ग्रहण करेंगे। ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का निर्वाचन 24 फरवरी को किया जाएगा।



11 फरवरी को प्रथम सम्मिलन के साथ ही उपसरपंच के निर्वाचन के लिए पंचों को सूचना जारी की जाएगी। महासमुंद जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में 11 फरवरी को पंचायतों का प्रथम सम्मिलन और 24 फरवरी को उपसरपंच का निर्वाचन होगा।
WP-GROUP

महासमुंद जिले में उपसरपंच के निर्वाचन के लिए पंचायत का सम्मिलन 20 फरवरी को होगा। जिले के बसना, पिथौरा, बागबाहरा और महासमुंद जनपद पंचायत में ग्राम पंचायतों का प्रथम सम्मिलन 28 फरवरी को और सराईपाली जनपद पंचायत में 3 मार्च को आयोजित होगी।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़…दो जवान शहीद…दो घायल…एक नक्सली ढेर…

Back to top button
close