क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बालोद में 12वीं की छात्रा का अपहरण…स्कूल जाते समय नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम…जानें पूरा मामला…

बोलाद। प्रदेश में एक स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला सामने अआया है। हालांकि छात्रा को कार में बिठाने वाले आरोपी बाद में उसे छोड़कर फरार हो गए। सोमवार को कक्षा 12वीं की एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया था। आरोपियों ने स्कूल जा रही छात्रा को बीच रास्ते में रोका और उसे जबरिया कार में बैठा लिया।



इसके बाद 8 किलोमीटर तक उसे घुमाते रहे। फिर अचाकर शहर से दूर एक एक सुनसान इलाके में उतार कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की गई है, लेकिन आरोपी इसमें कामयाब नहीं हुए। छात्रा को ग्राम मालीघोरी के पास रास्ते में रोककर नकाबपोशों ने कार में जबरस्ती बिठा लिया।


WP-GROUP

उसके बाद छात्रा को यहां-वहां कार में लेकर घूमते रहे। इसके बाद जब उन्हें कुछ नहीं सूझा तो वे छात्रा को शहर से करीब 8 किमी दूर ग्राम पाररास के पास छोड़कर फरार हो गए। मामले की जानकारी के बाद स्कूल स्टाफ व परिजनों ने बालोद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शहर में चारों ओर नाकेबंदी की है। आसपास के जिलों दुर्ग, धमतरी और राजनादगांव में जांच अभियान चलाया जा रहा है। छात्रा द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : 9 लाख के इनामी 3 कमांडर सहित 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Back to top button
close