छत्तीसगढ़
शिक्षाकर्मी भर्ती की मांग को लेकर बीएड, डीएड संघ ने दिया धरना

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड, डीएड संघ ने सोमवार को बूढ़ापारा धरना स्थल में शिक्षाकर्मी भर्ती की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। संघ के प्रांतीय सचिव सुशांत धराई ने बताया कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था खस्ता हाल स्थिति को प्राप्त हो गई है। गुणवत्तायुक्त शिक्षा विद्यार्थियों को मिलना सपना है। गिरते शिक्षा के स्तर एवं रिक्त पदों पर शिक्षाकर्मी की भर्ती नहीं होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। उन्होंने स्कूल शिक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बजट सत्र में रिक्त पदों पर डीएड बीएड प्रशिक्षितों की भर्ती की तत्काल मांग की है।