Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सर्चिंग पर निकले थे जवान…नक्सलियों की थी नजर…लगा रखे थे प्रेशर IED…धमका होने से पहले ही…

सुकमा। बस्तर में नक्सलियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोज नक्सली कुछ ना कुछ घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में हैं। लेकिन इस बार नक्सलियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो सका। नक्सली जवानों को निशाना बनाने आईईडी लगाया था जिसे जवानों ने नष्ट कर दिया।



सुकमा जिले के मिनपा के जंगलों से नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी लगाया था। जिसे जवानों ने बरामद किया। सीआरपीएफ 150वीं बटालियन के जवान रविवार की शाम सर्चिंग पर निकले थे। उसी दौरान उनकी नजर आईईडी पर पड़ी।
WP-GROUP

जवानों ने सावधानी बरते हुए आईईडी को निकाल लिया। नक्सली सर्चिंग पर निकलने वाले जवानों को निशाना बनाने यह आईईडी लगाया गया था। सीआरपीएफ जवानों ने आईईडी को नष्ट किया। आईईडी पांच किलो वजनी था। सीआरपीएफ डीआईजी योज्ञान सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: आज से ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं…भूलकर भी ये गलती ना करें…नहीं तो…

Back to top button
close