खेलकूदछत्तीसगढ़स्लाइडर

आल इंडिया पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में छग पुलिस का रहा दबदबा… डीएसपी अंजली येरेवार ने जीता कांस्य पदक…मेश येरेवार और अंजली येरेवार ने रजत पदक जीत कर बढ़ाया मान…

रायपुर। भोपाल के सेंट्रल अकादमी फ़ॉर पुलिस ट्रेनिंग (सीएपीटी) में आयोजित 12वीं आल इंडिया पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में छग पुलिस का दबदबा रहा। छत्तीसगढ़ पुलिस की डीएसपी अंजली येरेवार ने बैडमिंटन (महिला वर्ग) में कांस्य पदक जीता है।



बैडमिंटन( मिश्रित युगल) में रमेश येरेवार और अंजली येरेवार ने रजत पदक जीतकर छग पुलिस का मान बढ़ाया है। अंजलि येरेवार और रमेश येरेवार राजनांदगांव जिले में डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं। गौरतलब है कि पिछले साल भी दिल्ली में आयोजित आल इंडिया पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंजली येरेवार ने गोल्ड मैडल जीतकर छग पुलिस का नाम रोशन किया था।


WP-GROUP

2 फरवरी से भोपाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में आल इंडिया पुलिस की सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनएसजी, बीएसएफ,असम राइफल और इंटेलिजेंस ब्यूरो समेत एसएसबी जैसी संस्था भी शामिल थीं।

यह भी देखें : 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा…कांग्रेस का फैसला केवल नौटंकी…दिखावा छोड़ वादों को करेंगे पूरा…

Back to top button
close