खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

सचिव ने तोड़ा रिटायरमेंट…बल्ला थाम मैदान पर उतरे…चौके जड़कर जीता फैंस का दिल…

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने रिटायरमेंट तोड़कर फिर क्रिकेट के मैदान पर उतरे। सचिन तेंदुलकर को बल्ला थाम मैदान पर उतरते ही फैंस का रोमांचित हो गए। जैसे ही सचिन ने चौका जड़ा तो मैदान पर एक बार फिर सचिन-सचिन के नारे लगने लगे। सचिन ने भी दर्शकों को मायूस नहीं किया कई आकर्शक शाट्स खेले।



मौका था ऑस्ट्रेलिया के बुशफायर चैरिटी मैच का। भारत के इस पूर्व महान बल्लेबाज ने अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया।इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बुशफायर क्रिकेट बैश मैच में बल्लेबाजी कर पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं।


WP-GROUP

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान और इससे पीडि़तों के लिए धन जुटाने के लिए कंगारुओं की धरती पर बुशफायर क्रिकेट बैश मैच का आयोजन हुआ।यह मैच रिकी पोंटिंग इलेवन और एडम गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच खेला गया। सचिन तेंदुलकर रिकी पोंटिंग इलेवन टीम के कोच हैं। मैच के दौरान इनिंग्स ब्रेक में सचिन बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिससे सभी फैंस रोमांचित हो उठे। सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे।

सचिन को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिस पैरी के चैलेंज को स्वीकार किया। इस चैलेंज में एलिस पैरी ने सचिन तेंदुलकर को एक ओवर के लिए गेंदबाजी की। एलिस पैरी ने सचिन तेंदुलकर को चार गेंद फेंकी, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने दो गेंदों पर स्क्वायर लेग एरिया में दो चौके जड़े। सचिन ने एक स्ट्रेट ड्राइव और एक कवर ड्राइव भी लगाई।



एलिस पैरी की पहली गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने लेग ग्लांस से चौका लगाया। पैरी की दूसरी गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने स्क्वायर ऑफ द विकेट पर 2 रन लिए। पैरी ने तीसरी गेंद लेग साइड में कराई जिस पर कोई रन नहीं मिला। चौथी गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने स्क्वायर कट लगाया।

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने एनाबेल सदरलैंड की दो गेंदों का सामना किया। पांचवीं गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने 30 यार्ड सर्किल में कवर ड्राइव लगाई। आखिरी गेंद पर सचिन ने स्ट्रेट ड्राइव लगाई। सोशल मीडिया पर सचिन ट्रेंड करने लगे और उनका यह वीडियो आईसीसी ने भी शेयर किया। जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के उतरे तो मैदान पर सचिन-सचिन के नारे लगे।

यह भी देखें : 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा…कांग्रेस का फैसला केवल नौटंकी…दिखावा छोड़ वादों को करेंगे पूरा…

CRPF: 12वीं पास के लिए भर्तियां, हेड कॉन्स्टेबल के पद खाली

Back to top button
close