छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने की अज्ञात ग्रामीण की हत्या…पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप…बैनर-पोस्टर भी फेका…

दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार रोड गुफा चौक के पास एक अज्ञात ग्रामीण की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है। ग्रामीण पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। साथ में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी फेका है। नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।



पूर्वी बस्तर डिवीजन के नक्सलियों द्वारा ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर मृतक का शव मंगनार रोड गुफा चौक के पास फेक दिया गया है। घटनास्थल के पास नक्सलियों ने बैनर व पोस्टर भी लगाए हंै। नक्सलियों ने मृतक ग्रामीण पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुखबिरी के शक में अज्ञात ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्याकर दी है। मृतक ग्रामीण की शिनाख्त की जा रही है।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

सीएम भूपेश के गोठ: पालकों से कहा…बच्चों पर परीक्षा में उच्च अंक लाने का दबाव न डाले…बच्चे डर छोड़कर साहसी बने…मोबाइल, इंटरनेट, सोशल मीडिया से रहे दूर…

Back to top button
close