क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर के रविभवन में चोरी… आगे की दुकानों में लगा है CCTV इसलिए पीछे के रास्ते इमारत पर चढ़ा चोर… स्टोर की खिड़की से घुसा और ले गया कंप्यूटर, प्रिंटर, UPS…

रायपुर के रवि भवन की एक शॉप में चोरी की घटना सामने आई है। इस मामले में गोल बाजार की पुलिस ने FIR दर्ज की है। इस घटना को अंजाम किसने दिया फिलहाल पुलिस को यह पता नहीं चल सका है। थाने की टीम ने अपने मुखबिरों का नेटवर्क रवि भवन और आस-पास के इलाके में एक्टिव किया है पुलिस इस बात का दावा कर रही है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना में वारदात को अंजाम देने का तरीका बेहद जोखिम भरा है।

बिना किसी सहारे के 4 माले चढ़ गया चोर
रायपुर के डीडी नगर इलाके में रहने वाले पीयूष नाम के युवक ने बताया कि रवि भवन के पांचवें फ्लोर पर एक लिफ्ट शॉप में वह बतौर मैनेजर काम करता है। सोमवार की सुबह जब वह अपने स्टाफ के साथ शॉप में पहुंचा तो उसने देखा कि पीछे की खिड़की खुली हुई है और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था।

चेक करने पर पता चला कि ऑफिस में रखा कंप्यूटर, तीन यूपीएस, कीबोर्ड,प्रिंटर, 30 बैटरी, स्टाफ की यूनिफॉर्म समेत 70 हजार का माल चोरी हो चुका है। युवक ने बताया कि चोर पिछले रास्ते से इमारत के कुछ हिस्सों पर कूद- फांद कर चढ़ा। ऊपर की तरफ आने के लिए सीढ़ी है, मगर शॉप की पिछली खिड़की तक पहुंचने के लिए उसने छलांग लगाई होगी। रवि भवन में सामने की तरफ CCTV कैमरे लगे हैं। लेकिन पीछे की तरफ से आने की वजह से जोर की करतूत कैमरे में कैद नहीं हो सकी।

रेकी के बाद दिया घटना को अंजाम
गोलबाजार पुलिस को शक है कि इस घटना को अंजाम देने वाला चोर बेहद शातिर है। चोर ने रवि भवन के पूरे कैंपस कि पहले रेकी की। चोर को पता चल चुका था कि पिछले हिस्से से जाना सेफ होगा, तभी वो रिस्क लेते हुए लगभग 4 फ्लोर पर पीछे के रास्ते से चढ़कर दुकान में दाखिल हुआ। रात के वक्त उसने कांड किया और फरार हो गया।

Back to top button
close