छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: मंत्री रविन्द्र चौबे का बड़ा बयान…धान का समर्थन मूल्य 2500 आज देदे…लेकिन केन्द्र सरकार दूसरे दिन ही हमारा चावल लेना बंद कर देगी…इसलिए हमको दोनों पक्षों को देखना है…

रायपुर। किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये दिए जाने पर मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम आज कह दे कि किसानों को तत्काल 2500 देने वाले हैं तो केंद्र सरकार कल से ही हमारा चावल लेना बंद कर देगी। इसलिए हमको दोनों पक्षों को देखना है। केंद्र सरकार जो चावल लेना चाहती है वह ले ले और हम अपने किसानों को पूरा पैसा देदे। उन्होंने कहा कि किसानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भरोसा है।




WP-GROUP

उन्होंने कहा कि बजट में 5000 की राशि अलग से निकाल कर रखी गई है। हम तो किसानों को पैसे देने तैयार हैं लेकिन केंद्र सरकार के अड़ंगे के कारण नहीं दिया जा सका है। प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश पर उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों की कमर टूट गई है। सरकार की भी मुश्किलें बढ़ी हैं।

चना, मसूर, सब्जी की फसल बर्बाद हुई है। इंश्योरेंस कंपनियों को सरकार ने निर्देश दिए हैं। बारिश थमते ही किसानों की फसल का सर्वे करेंगे। पात्रता पाने वाले किसानों को दी इंसुरेंस की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल जमा प्रीमियम से डेढ़ गुना राशि किसानों को दी गई थी। मुआवजे के लिए भी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: भूपेश कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले…धान खरीदी की अवधी बढ़ाने के साथ शराब दुकानें बंद करने का निर्णय…अनुपूरक-मूल बजट के प्रस्ताव के साथ इसकी मिली मंजूरी…

Back to top button
close