Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: लॉक डाउन का उल्लंघन: तहसीलदार ने 5 दुकानों को किया सील…संचालकों पर ठोका जुर्माना…

रायपुर। लॉक डाउन को लेकर प्रशासन की सख्ती के बाद भी कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं। कुछ लोग दुकानें खोल कर व्यपार कर रहे हैं तो कुछ अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे हैं। प्रशासन अब इनसे निपटने के लिए कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है।

राज्य में जारी लाकडाउन के बाद भी दुकानें खुली रखने वाली पांच दुकानदारों पर आज तिल्दा के तहसीलदार ने सख्त कार्रवाई करते हुए जहां दुकान संचालकों पर जुर्माना लगाया है तो वहीं पांचों दुकानों को सील कर दिया है।

ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने 31 मार्च तक शहरों को लॉकडाउन किया है। लोगों को घर के भीतर ही रहने की अपील की है। केवल आवश्यक सेवाएं ही इस दौरान जारी रहेगी। इन सेवाओं में किराना स्टोर्स, मेडिकल और फल दुकाने खुले रहेंगे। इनता ही नहीं सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
close