
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शानदार जीत हुई है. एक वक्त पर मैच पर पकड़ बनाई हुई मुंबई इंडियंस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि देखते ही देखते वह पांच विकेट से मैच ही हार गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कोलकाता नाइट राडडर्स के लिए इस सीजन का पहला मैच खेला और आते ही धमाल मचा दिया. पैट कमिंस ने सिर्फ 14 बॉल में फिफ्टी जमाई और रिकॉर्ड बना दिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस ने सिर्फ 14 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की और एक ही ओवर में 35 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. पैट कमिंस ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ फिफ्टी जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की है, उन्होंने केएल राहुल के 14 बॉल में फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी की.
आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी
केएल राहुल- 14 बॉल
पैट कमिंस- 14 बॉल
युसूफ पठान- 15 बॉल
पैट कमिंस की पारी: 15 बॉल, 56 रन, 4 चौके, 6 छक्के
एक ही ओवर में बना दिए 35 रन
पैट कमिंस ने किस तरह की पारी खेली, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक ही ओवर में 35 रन बना दिए. डैनिएल सैम्स के एक ही ओवर में पैट कमिंस ने 4 छक्के जड़ दिए.