
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और बाइक की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल है। हादसा कटघोरा-अम्बिकापुर हाइवे पर हुआ जब एक बोलेरो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच करने की बात कह रही है।
कटघोरा-अम्बिकापुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा
कटघोरा-अम्बिकापुर मार्ग में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बता दें कि शनिवार को तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया। इस बाइक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला को गंभीर रूप से चोट आई। अस्पताल ले जाने के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया।
दरअसल, कटघोरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत के बरपाली-लालघाट के पास अंबिकापुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने कटघोरा की तरफ से आ रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में दो युवक एक महिला और एक बच्ची सवार थे।
हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवक और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला को नाजुक हालत में कटघोरा अस्पताल रवाना किया गया है। जहां उसकी भी मौत हो गई है। घटना सूचना मिलने पर कटघोरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। जानकारी के मुताबिक़ दुर्घटना को अंजाम देने वाली बोलेरो गलत दिशा में आगे बढ़ रही थी जिसकी वजह से यह हादसा सामने आया है।
यह भी देखें :
9 फरवरी राशिफल: पूर्णिमा के दिन इन 5 राशियों की बदल जाएगी किस्मत, जमकर बरसेगा पैसा