छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : मत्स्य किसानों का दल अध्ययन भ्रमण पर गढ़चिरौली रवाना…

बलौदाबाजार। जिले के लगभग 40 मत्स्य पालक किसानों का दल एक सप्ताह के अध्ययन भ्रमण पर गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हुआ। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से सहायक संचालक बी.बी. पांडेय और शहर के वरिष्ठ नागरिक एस.एम.पाध्ये ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को यात्रा पर रवाना किया। उन्होंने सफल अध्ययन यात्रा के लिए मछलीपालक किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



सहायक संचालक श्री पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार की योजना-प्रगतिशील मत्स्य कृषकों को राज्य से बाहर अध्ययन भ्रमण योजना के अंतर्गत एक सप्ताह के भ्रमण पर गढ़चिरौली गए हैं। मछलीपालन की नई तकनीकों का वे मौके पर अवलोकन करेंगे। गढ़चिरौली में कुदरती लेक में मछलीपालन देखेंगे।
WP-GROUP

मध्यभारत का सबसे बड़ा मछलीबाज़ार भी किसान अवलोकन करेंगे। गढ़चिरौली जाते समय रास्ते में वे धमतरी जिले के देमार में संजय गांधी फिश फार्म और पखांजूर में बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा किये जा रहे सघन मत्स्य पालन तालाबों और पोखरों को देखेंगे। बंगाली मत्स्य किसानों से मुलाकात कर उन्नत मछलीपालन के तौर-तरीका सीखेंगे। राज्य के सबसे बड़े फिश फार्म देमार के काम-काज को भी नज़दीक से देखेंगे।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : यात्रियों से भरी बस पलटने से हडक़ंप… 4 घायल

Back to top button
close