छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: चलती कार में लगी आग…चार लोग थे सवार…कांच तोड़कर बचाई जान…

रायपुर। राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस लोको शेड यार्ड उरकुरा रोड के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में चार लोग सवार थे। किसी तरह कांच तोड़कर वे बाहर निकले और अपनी जान बचाई। आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।



मिली जानकारी के अनुसार एक कार में चार लोग सवार थे। कार रायपुर के डब्ल्यूआरएस लोको शेड यार्ड उरकुरा रोड के पास पहुंची और अचानक कार में आग लग गई।
WP-GROUP

वे लोग कार का कांच तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कार मालिक सिद्धेश्वर अग्रवाल समेत चारो युवक मौके से फरार हैं। कार जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गई। दमकल की एक वाहन ने मोके पर पहुंचकर आग बुझाई।

यह भी देखें : 

रायपुर: मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रीय व्यापार और उद्योग मेला का शुभारंभ…कहा…छत्तीसगढ़ में उद्योगों को फलने-फूलने के लिए बना बेहतर वातावरण…

Back to top button
close