देश -विदेशसियासतस्लाइडर

यूपी में हार पर टूटी अखिलेश यादव की खामोशी, चुनावी नतीजों के काफी देर बाद दिया ये बयान

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के काफी देर बाद अपना बयान जारी कर दिया है. अपनी हार को लेकर शुक्रवार को अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 के जनादेश को जनता का सम्मान करते हुए स्वीकार करती है.

सपा मुखिया ने ट्ववीट में लिखा, समाजवादी-गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई. सभी नए विधायकों द्वारा जनसेवा के अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन किए जाने की प्रतिबद्धता है. हर एक छात्र, बेरोजगार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, पुरानी पेंशन समर्थक, महिला, किसान, मजदूर और सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद जिन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रति विश्वास जताया है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को भी हमारी सीटें ढाई गुनी और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए भी धन्यवाद. चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का यह घटाव निरन्तर जारी रहेगा.

यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जो भ्रम और छलावा फैलाया है वह आधे से ज्यादा दूर हो गया है, बाकी कुछ दिनों में दूर हो जाएगा. समाजवादी पार्टी जनता की समस्याओं और विकास के मुद्दों को सदन के अंदर और बाहर मजबूती से उठाएगी. जनहित में संघर्ष अवश्य जीतेगा. समाजवादी पार्टी लोकतंत्र के लिए संकल्पित है.

BJP ने फरवरी-मार्च में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में शानदार जीत हासिल की है जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जबरदस्त जीत दर्ज की है.

मालूम हो कि बीजेपी ने यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 255 सीटों पर फतह हासिल की है. वहीं, समाजवादी पार्टी के खाते में 111 सीटें आई हैं. इसके अलावा अपना दल (सोनेलाल) ने 12 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने 2 और बसपा के खाते में सिर्फ 1 सीट ही आई है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल की झोली में 6-6 सीटें आई हैं. जबकि राष्ट्रीय लोक दल 8 ही सीटें जीत सका. साथ ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक 2 सीटों पर विजयी हुआ है.

Back to top button
close