छत्तीसगढ़स्लाइडर

कैंसर पीडि़त मरीजों को दवा नहीं…अंबेडकर अस्पताल का हाल बेहाल…स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेेव के लगातार निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था

रायपुर। प्रदेश में सरकार बदल गई। लेकिन अंबेडकर अस्पताल का हाल जस का तस हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस.सिंहदेेव इस बीच कई बार डॉ.भीमराव अबंडेकर अस्पताल का निरीक्षण कर चुके हैं। इस दौरान खामिया भी पाई। जिसको लेकर अफसरों को सख्त हिदायत दी गई कि खामियां दूर कर मरीजों को दे बेहतर सुविधा।



लेकिन अंबेडकर अस्पताल में अव्यवस्था बरकरार है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को दवा के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा हैं। जिम्मेदार उन्हें लगातार घुमा रहे है। दवा की पर्ची लिए मरीज व उनके परिजन अस्पताल का चक्कर लगा रहें हैं।
WP-GROUP

इससे यह साबित हो गया है अंबेडकर अस्पताल के जिम्मेदारों को शासन-प्रशासन का भय नहीं हैं। निरीक्षण के दौरान टीएस.सिंहदेव इस बात को लेकर लगातार अफसरों को कह रहे है मरीजों को बेहतर सुविधा मिले। किसी प्रकार की कोई लापवारी बर्दास्त नहीं की जाएगी।ज्ञात हो कि प्रदेशभर से लोग इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल पहुंचते हैं।

यह भी देखें : 

युवा कांग्रेसियों ने सौंपा विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को शिकायती पत्र…लगातार हो रही शहर में लाईट की आंख मिचौली से युवा कांग्रेसियों में रोष

Back to top button
close